🍃हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई को एक करेगा ,
ये मोटी खाई मिटायेगा
भाई भाई मे प्यार जगेगा
वो ऐसा ज्ञान सुनायेगा ।।
🍃 गरिब अमिर की खाई मिटेगी ,
ना कोई बच्चा भूखा रह पायेगा ,
अमन प्रेम की वर्षा होगी
हर मानव उस रब के गुण गायेगा , l
सब्र करो ये दुनिया वालो
वो दिन भी अब आयेगा ।।
🍃 ये चाण्डाल चौखटिया मिट जायेगी ,
वो राम राज्य अब आयेगा
ये देवी देवता नही दिखेंगे
कबीर भगवान रह जायेगा ,
सब्र करो ये दुनिया वालो वो दिन भी अब आयेगा
देशद्रोही जिसे कहॉ था ??
वो भारत का परचम फिर से दुनिया मे लहरायेगा ।।।
🌺 "सतगुरू सेवा मे समर्पित कुछ शब्दो के पुष्प" 🌺
मंदिर"में दाना चुगकर चिड़ियां "मस्जिद" में पानी पीती हैं,
मैंने सुना है "राधा" की चुनरी, कोई "सलमा"बेगम सीती हैं
एक "रफी" था महफिल महफिल "रघुपति राघव" गाता था
एक "प्रेमचंद" बच्चों को "ईदगाह" सुनाता था
कभी "कन्हैया"की महिमा गाता "रसखान" सुनाई देता है
औरों को दिखते होंगे "हिन्दू" और "मुसलमान"
मुझे तो हर शख्स के भीतर "इंसान"
दिखाई देता है...
क्योंकि...
🙏ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है
जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है....😔
🌹🌹सत_ साहेब _जी🙏🙏
एक टिप्पणी भेजें
कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |