दहेज़-प्रथा को कैसे खत्म किया जाये, के बारे में लेख

💥दहेज पर एक झलक💥


        सब चाहते है कि दहेज खत्म हो पर इसकी शुरुवात कोई नही करता।

        सब दहेज पर गाने ओर भाषण देते और सुनते है पर जो दहेज मुक्त की शुरुवात करता है, लोग उसे समाजद्रोही कहते है !

        क्या किसी बेटी ने हिम्मत की है कि वो अपने बाप से कहे कि "पापा आप मेरी शादी ऐसी जगह करना जहा दहेज नही देना पड़े"


        क्या किसी बेटे ने हिम्मत की है कि "जिस घर से दहेज आये उस घर मे वो बेटा शादी नही करे।

        दहेज ऐसे ही खत्म नही होगा, उसे खत्म करना पड़ेगा। ताकि अपनी बहन,बेटी भी सुरक्षित अपने ससुराल में रहे।

        दहेज के कारण किसी बाप को बेटी मरवाना नही पड़े।

        दहेज के कारण कोई भी बहन बेटी आत्महत्या नही करे ।

इसकी पहल *संत रामपाल जी महाराज* ने शुरू कर दी है ओर मैंने ओर मेरी टीम ने प्रण लिया है।
अब आपकी बारी है ?

नीरज दास राजस्थान

Post a Comment

कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |

और नया पुराने