हिसार कोर्ट ने संत रामपालजी महाराज को किया बाइज़्ज़त बरी

संत रामपाल जी महाराज पर लगे सरकारी काम में बाधा पहुचाने के व आश्रम में श्रद्धालुओं को बंधक बनने के मामलो को  हिसार कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया गया है ।




संत रामपाल जी महाराज के खिलाफ हरियाणा की खट्टर सरकार ने साजिश रची हुई है उसे साजिश के तहत वह संत रामपाल जी महाराज को जेल में रखे हुए हैं, जबकि उनके ऊपर लगाए गए सभी मुकदमे झूठे हैं । सब सरकार का कराया धराया है ।


ए पी सिंह ने मीडिया को दी नसीहत 

संत रामपाल जी महाराज को जब भी न्यूज़ चैनल्स पर या अखबार में उनके न्यूज़ दे तो केवल रामपाल इतना ही ना लिखा जाए पूरा नाम लिखा जाए संत रामपाल जी महाराज । यह हिंदू धर्म के संतों के खिलाफ एक साजिश है मीडिया की ।
          
देखिए यह वीडियो 

Post a Comment

कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |

और नया पुराने