पचपदरा से बाड़मेर की और जाने वाले हाइवे पर जो मोड़ था उसे हटवाने के लिए ग्रामीणों ने बालोतरा SDM को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया की इस मोड़ में दुर्घटना होने की आशंका रहती है। बालोतरा SDM ने तुरंत हाइवे न. NH 15 का दौरा कर मोड़ को सीधा करवाया तथा गढ़ो को रेत से भरवाकर तुरंत प्रभाव से हाइवे के मोड़ को सही किया गया। मोड़ को सही करवाते वक्त बालोतरा SDM ने वह से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों रुकवाया।
बालोतरा से आ रही बस जो की साजियाली क्यार को जाती है जिसमे क्षमता से ज्यादा सवारी भरी हुई थी जिसे रुकवाकर मौके पर परिवहन विभाग को बुला कर चलन बनवाया गया। जिसमे करीबन 125-130 सवारी थी।
बालोतरा से आ रही बस जो की साजियाली क्यार को जाती है जिसमे क्षमता से ज्यादा सवारी भरी हुई थी जिसे रुकवाकर मौके पर परिवहन विभाग को बुला कर चलन बनवाया गया। जिसमे करीबन 125-130 सवारी थी।
ये चौराहा एक तरह से मोट को न्योता देता है इसे मौके पर जाकर तुरंत सही करवाया - प्रभातीलाल जाट , SDM बालोतरा
एक टिप्पणी भेजें
कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |