भीम आर्मी के कारण SC और ST समाज के लोगो की हिम्मत काफी बढ़ गई है ।
और अभी भी SC तथा ST समाज के लोगों को भीम आर्मी से काफी उम्मीदें हैं ।
भीम आर्मी के बारे में किसी भी आदमी को कोई भी भ्रम ना हो, इसीलिए भीम आर्मी के नेताओं को स्पष्ट घोषणा करनी चाहिए कि :--
(1) कि भीम आर्मी का बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जैसी किसी भी मनुवादी पार्टी से कोई भी सम्बन्ध नही है ।
(2) कि भीम आर्मी के नेता नई पार्टी बनाकर बहुजन समाज के वोटों को बांटना नही चाहते, बल्कि मनुवादियों की कट्टरता के खिलाफ काम करना चाहते हैं ।
(3) कि भीम आर्मी के नेता हिंसक आंदोलन नही चलाएंगे, बल्कि अहिंसक तरीकों से SC, ST, OBC तथा मुस्लिम समाज की एकता बढ़ाएंगे ।
तथा पुलिस, सीबीआई, ख़ुफ़िया विभाग, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में SC, ST, OBC और मुस्लिमो के लिए 85 % आरक्षण का आंदोलन चलाएंगे ।
(4) कि भीम आर्मी के नेता मायावती, ओवेसी, लालू यादव और वमान मेश्राम जैसे नेताओं के राजनीतिक गठबंधन के लिए काम करेंगे ।
ताकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी जैसी मनुवादी पार्टियों को हराया जा सके ।
(5) कि भीम आर्मी के नेता ऐसा कोई भी काम नही करेंगे, जिससे से बहुजन समाज का आंदोलन कमज़ोर हो ।
साभार:- डी के सन्त
9868208249
9717062872
एक टिप्पणी भेजें
कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |