विशेष रिपोर्ट :: - कबीर परमात्मा प्रकट दिवस

  

"9 जून विश्व का टर्निंग प्वाइंट "ऐसा अटूट भंडारा न देखा होगा ना सूना होगासन्त रामपाल जी समस्त हरियाणा की छतीस बिरादरी को और विश्व के सभी कबीर पन्थियों को दे रहे हैं ये भंडारा ।ख़ास बात ये है जैसे आम समाज में भंडारा के लिए जनता से चंदा किया जाता है वैसा बिलकुल नही किया जा रहा जो अनुपदेसी है उनसे चंदा के रूप में एक पैसा भी नही लिया जावेगा । भंडारे के लिए रोहतक आने वाली संगत का लाने ले जाने का प्रबन्ध सन्त रामपाल जी की तरफ से निशुल्क होगा । भंडारे में केवल केवल देशी घी का ही प्रयोग होगा । सारा सामान सतलोक से आएगा ऐसा भंडारा दूसरी बार किया जा रहा है। लगभग 600 वर्स पहले कबीर परमेश्वर ने दिया था पहला भंडारा वैसाही भंडारा 9 जून को परमेश्वर कबीर प्रकट दिवस पर उन्ही के स्वरूप सन्तरामपाल जी दे रहे हैं । सन्त के अनुयायिओं द्वारा घर घर जाकर न्योता दिया जा रहा है कि सभी पूण्य आत्माये जरूर आये जी, सारा विश्व आमंत्रित है जी ऐसा भंडारा कबीर साहेब को छोड़ कर आजतक किसी मानव, दानवँ, देब, किन्नर, ब्रह्मा, विष्णु, महेश,गणेश जाति ने ना देखा ना सुना होगा जीकी पूर्ण ब्रह्म सतगुरुदेव रामपाल जी महाराज द्वारा इतना विशाल भंडारा दिया जा रहा है। आप सभी परिवार सहित जरूर आए जी ये मौका और पुण्य लाभ कहीं और नही




आइये 9 जून 2017 को मेला ग्राउड रोहतक में कबीर परमात्मा प्रकट दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा जी ।

केशो भगवान आपके के लिये सतलोक से अमृत रूपी भण्डारा ला रहे है। इस अमृत रूपी भंडारा को ग्रहण करने का समय सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक ।


सर्व धर्म सर्व बिरादरी को सन्त रामपाल जी के अनुयायी सादर आमंत्रित करते है जी ।
सत साहेब जी  

Post a Comment

कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |

और नया पुराने