Exclusive 📖📖 दिपावली का त्यौहार क्यों मनाते है ? || Part - 3

           आपजी का जवाब होगा कि इस दिन सीता माता को रावण की कैद से छुड़वाकर अयोध्या में लाई गई थी ।
            हाँ जी पुण्यआत्माओं सीता माता को रावण की कैद से छुड़कर फिर अग्नि परिक्षा कर के गृह प्रवेश करवाया गया । उस खुशी में आपजी दिपावली का त्यौहार मनाते है पर दो साल के बाद उस सीता माता को गर्भवती हालत में वनवास में छोड दिया गया तो आपजी की खुशी कहाँ रह गई ।
           जो आपजी अभी भी वह भैड़ वाली चाल से मनाते जा रहे हो ।
          और पुण्यआत्माओं आपजी दिपावली के दिन जो लक्ष्मी पुजा करते हो इसका कही कोई वेद , पुराण या श्री गीता जी में इसका कही कोई प्रमाण है क्या ?
           यदि नहीं है तो आपजी शास्त्रों के विरुद्ध पुजा क्यों कर रहे हो । श्री गीता जी अध्याय 16 के श्लोक 23,24 में मना किया गया है ।

                        ।। सत साहेब।।

Post a Comment

कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |

أحدث أقدم