एक अपील रहे सावधान, नही तो पड़ सकता है भारी


रोहतक भंडारे में आने वालो से मेरी एक अपील है कि आप अपने बच्चों को अपने पास रखे उसे अकेला न छौड़े ।
क्योंकि भंडारे में पुरे विश्व के कोने-कोने से आयेंगे जिसमें कुछ असामाजिक तत्व भी आ सकते है जो चोरी लुट खसौट तथा किडनैप करने वाले बड़ी भिड़ को देखकर आ सकते है ताकि चोरी लुट खसौट तथा किडनैप करने पर किसी को भनक ही न लगे।
अत:अंत में मैं आपसे यही अपील करना चाहुगा कि अपने किमती सामान तथा अपने साथ में आने वाले बच्चों, बुजुर्गों तथा व्यक्तियों का विशेष ख़्याल रखे तथा ध्यान रखें।

Post a Comment

कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |

أحدث أقدم