1साल पुरा होने पर भी पीड़ित परिवार अभी भी न्याय के इन्तजार मे है

नोखा मे पिछले साल 29मार्च को जैन आदर्श कालेज मे छात्रा डेल्टा मेघवाल को बलात्कार कर सस्थागत हत्या की गई ,1साल पुरा होने पर भी पीड़ित परिवार अभी भी न्याय के इन्तजार मे है ।
छात्रा डेल्टा मेघवाल

बलात्कार व हत्या के पश्चात जनआक्रोश व जनता के आन्दोलन को देखते हुए सरकार न आनन-फानन मे CBIजॉच की घोषणा की गई लेकिन कुछ समय पश्चात पुलिस द्वारा क्लीन चिट देने के कारण सीबीआई ने जॉच के लिए मना कर दी ओर इस प्रकरण मे पीड़िता को न्याय बस ओपचारिकता के तहत महज कागजी कार्यवाही मे ही सिमट गया ओर पिड़ित परिवार जो आज भी न्याय की आस लगाये बैठे है।।

इस मामले को एक साल पुरा होने जा रहा है इसी बीच साजनवासी (नोखा )मे शिक्षको द्वारा बलात्कार करने का सामने आ रहा जिसमे आठ शिक्षक दोषी है।बड़ी ही निन्दनीय व शर्मनाक घटना है।।


ओर जिन प्रतिनिधियो को चुनकर सरकार मे भेजते है वो बस अपने लम्बे राजनैतिक केरियर के लालच मे चुप्पी साध लेते है।।



आखिर कब तक हम बेटियो पर हो अत्याचार व शोषण पर चुप रहेगे ।
अब चाहिए पिड़ित परिवार को न्यायिक सबल प्रदान करके फिर से खड़ा किया जा सकता लेकिन उनको न्याय का अभी भी इन्तजार है ।।
बड़े दुख से कहना पड़ता है "बहिन हम शर्मिदा है तेरे कातिल अभी जिन्दा है।

Post a Comment

कोई सवाल हैं, बेझिझक होकर पूछें, हम आपकी जरूर सहायता करेंगे |

أحدث أقدم